1/22/2015

दीप टॉक्स पर मेरे उद्गार

दीप दीवाना मनहि सयाना,
आया अलख जगाने को।
मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

जग में जीवन चमन बनाना,
खुशियों का खुल जाए खजाना,
एक यही उद्देश्य है इनका,
प्रेम-सुधा बरसाने को ।।

मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

जीवन यह संकीर्ण नहीं है,
कठिनाई विस्तीर्ण नहीं है,
लाजवाब क्या राज बताया,
आगे हमें बढ़ाने को ।।

मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

हाल जगत की बात करो क्या,
पार जगत की खबर रखे,
समय, जगह, एहसास कराकर,
मानवता का अर्थ बताने को ।।

मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

भेद न कुछ इनसे छुप पाए,
एकबार जो इन तक आए,
कच्चा-चिट्ठा पल में खोले,
असली औकात बताने को ।।

मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

दूर रहो मत इनसे भाई,
बस इनके नजदीक भलाई,
चंद्र के चिथड़े उड़ा चुके हैं,
अपनापन दर्शाने को ।।

मन का भेद खोलकर सबको,
आनंदित सफल बनाने को ।।

No comments:

Post a Comment